कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह की उपस्थिति में टीएसीसी लिमिटेड द्वारा टीबी मरीजों के लिए निक्षय पोषण फूड बॉस्‍केट उपलब्‍ध कराये

देवास :   जिले को टीबी मुक्‍त करने के लिए टीबी मुक्‍त अभियान चलाया जा रहा है। टीबी मुक्‍त अभियान के तहत कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह की उपस्थिति में जिला अस्‍पताल में टीबी के मरीजों को टीएसीसी लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से 100 निक्षय पोषण फूड बॉस्‍केट उपलब्‍ध कराये गये। टीबी मुक्‍त के लिए टीएसीसी लिमिटेड द्वारा टीबी रोगियों के लिए प्रति माह 1000 निक्षय पोषण फूड बॉस्‍केट उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं। जिला अस्‍पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्‍स बैक, सिविल सर्जन डॉ आर.पी. परमार, जिला क्षय अधिकारी डॉ.अमरीन शेख सहित अन्‍य डॉक्‍टर, टीएसीसी. लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री रमेश खैतान सहित अन्‍य प्रतिनिधि, टीबी के मरीज व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि देवास को टीबी मुक्‍त जिला बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। आप सभी देवास जिले को टीबी मुक्‍त बनाने में सहयोग करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने टीएसीसी. लिमिटेड के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं का यह योगदान टीबी जैसे रोगों के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करेगा। उन्‍होंने टीएसीसी कम्‍पनी को सामजिक उत्‍तरदायित्‍व के तहत पहल कर टीबी मरीजों को फूड बॉस्‍केट देने पर बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि अन्‍य कम्‍पनी भी आपके सहयोग को सराहेगी और प्रेरणा लेकर अभियान में भाग लेगी। 

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि टीबी मुक्‍त जिला बनाने के लिए सभी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा दी गई एडवाइजरी का पालन करें। टीबी मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा लगातार 06 माह तक फूड बॉस्‍केट दिया जायेगा। टीबी मरीजों को शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने के लिए अच्‍छ खाना मिले इसके लिए यह प्रयास किये जा रहे है। जिले में लगभग 13 सौ चिन्हित टीबी के मरीजों को 06 माह तक लगातार फूड बॉस्‍केट दिये जायेंगे। यह पहल टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य मरीजों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है। अभियान के तहत निक्षय मित्र बनाकर टीबी के मरीजों को निक्षय पोषण फूड बॉस्‍केट दिये जा रहे है कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि टीबी के लक्षण होने पर टीबी की जांच अवश्‍य कराये। नियमित रूप से दवाईयां खाने पर और अच्‍छे भोजन से आप शीघ्र ठीक हो सकते है। टीबी एक फैलने वाली बीमारी है, पर्याप्‍त एहतियात बरते और एडवायजरी का पालन करें, आप एहतियात बरतेंगे तो टीबी नहीं फैलेगा। कलेक्‍टर श्री सिंह ने देवास जिले को प्राप्‍त दो शव वाहनों को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया कलेक्‍टर  ऋतुराज सिंह ने राज्‍य शासन से देवास जिले को प्राप्‍त दो शव वाहनों को जिला अस्‍पताल में हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह सेवा 29 जुलाई 2025 से पूरे प्रदेश में लागू हो चुकी है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को तत्काल लाभ मिलेगा। जिले में दो शव वाहन मिलने से शव को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में हो रही समस्‍यों का निदान हुआ है। यह योजना सामाजिक समरसता और गरीब कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।" उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश के सभी जिलों में कुल 148 शव वाहनों की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक जिला अस्पताल में दो शव वाहन उपलब्ध होंगे और मेडिकल कॉलेज वाले जिलों में चार वाहन तैनात किए गए हैं। यह सेवा सरकारी अस्पतालों में मृत्यु होने पर शव को जिले के भीतर उनके घर तक निःशुल्क पहुंचाएगी, जिसका पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी।


रिपोर्टर  : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.