शांति व्यवस्था भंग कर हंगामा करने वाले बदमाशों को थाना कमलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवास : कमलापुर।  पुलिस अधीक्षक देवास  पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर लगातार कार्यवाही के आदेश दिये गये थे जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सौम्या जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली  द्वारा शांति भंग करने वाले बद्माशों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी थाना कमलापुर  उपेन्द्र नाहर को निर्देशित किया गया था गुरुवार को पुलिस थाना कमलापुर पर दो पक्ष आपस में जमीनी विवाद को लेकर आपस मे झगड रहे थे जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होकर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे । पुलिस द्वारा दोनो पक्षों को समझाया गया परंतु दोनो पक्ष मरने मारने पर उतारु हो रहे थे जिसपर थाना कमलापुर पुलिस द्वारा अनावेदक 01.इमरान पिता कमलू खान उम्र 35 साल निवासी हाटपिपल्या 02.परवेज पिता गब्बू खान उम्र 35 साल निवासी करनावद थाना हाटपिपल्या 03.गब्बर पिता लतीफ खान उम्र 40 साल निवासी कमलापुर थाना कमलापुर 04.वसीम पिता लियाकत खान उम्र 22 साल निवासी कमलापुर द्वारा जोर जोर से चिल्ला चोट कर हंगामा कर क्षेत्र कि परिशांती भंग करने पर अनावेदकगणों के विरुद्ध धारा 170 बी.एन.एस.एस के तहत कार्यवाही की गयी है एवं आरोपियो को जेल भेजा गया । सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कमलापुर उनि उपेन्द्र नाहर,राकेश नरवरिया,प्रआर बलसिंह तोमर,सत्यप्रकाश मिश्रा,सचिन कश्यप,आर बलराम परमार.विवेक गांगे की सराहनीय भूमिका रही ।


रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.