कार्यवाही कर क्राविंग ब्राण्ड पानी 500 मिली का नमूना लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा

देवास - कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खातेगांव में पानी की शिकायत पर कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्‍द्र ठाकुर ने बताया कि क्राविंग ब्राण्ड पानी की शिकायत की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कैलाश वास्केल द्वारा फर्म प्रकाश स्वीट्स बस स्टेण्ड खातेगांव से क्राविंग ब्राण्ड पानी 500 मिली का नमूना लिया एवं क्राविंग ब्राण्ड पानी निर्माता फर्म खाटू वाला वाटर सॉल्यूशन ग्राम करनावद से भी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत क्राविंग ब्राण्ड पानी का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया। इस दौरान क्राविंग ब्राण्ड पानी की 500 मिली की 252 बोतलों की 10 पेटियों को भी जब्त किया गया।

रिपोर्टर -  साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.