राज्य स्तर दल ने देवास जिले में मूंग उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

देवास : जिले में मूंग उपार्जन वर्ष 2025-26 में चल रहे उपार्जन में केंद्रों का निरीक्षण राज्य स्तर के दल में शामिल उप संचालक कृषि आर एस गुप्ता एवं सहायक संचालक कृषि अशोक कुमार संचालनालय भोपाल द्वारा किया गया। जिसमें सभी उपार्जन केंद्रों में रेंडम बोरियों से मूंग का सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता को देखा गया। साथ ही जो मूंग नॉन FAQ स्तर की थी उन सभी को राज्य स्तर की टीम ने अपग्रेड करने हेतु समिति प्रबंधक सर्वेयर एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कुछ उपार्जन में केंद्रों में अनियमितता पाई जाने पर पंचनामा बनाए गए एवं चेतावनी दी गई। सेवा सहकारी समिति उदयनगर में उपस्थित सर्वेयर आशीष चौहान द्वारा अमानक स्तर के मूंग की खरीदी की जाने पर दल द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया। दल द्वारा किसानों को असुविधा से बचने के लिए उनके बुक किए गए स्लॉट के दिनांक पर ही लाने के लिए एवं मानक स्तर का मूंग लाने की सलाह दी गई जिससे कम समय में मूंग की तुलाई उपार्जन केंद्र पर हो सके। निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि गोपेश पाठक एवं सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराड़े एवं संबंधित केंद्र में उपस्थित कृषि विस्तार अधिकारी, संबंधित वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एवं लॉजिस्टिक के शाखा प्रबंधक एवं जिला विपणन संघ के गोदाम प्रभारी भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.