ग्राम पंचायत रामपुरा, पाण्डुतालाब एवं महिंगांव बनी जिले की क्रमशः बारहवीं,तेरहवीं और चौदहवीं पूर्णतः सीसीटीव्ही निगरानी युक्त पंचायतें

देवास : मुख्यमंत्री  मध्यप्रदेश शासन  मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन  उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक  उज्जैन रेंज  नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी ज़िला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें में “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत ज़िला पुलिस द्वारा लगातार ज़िलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज़्यादा से ज़्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं । इसी अनुक्रम में थाना उदयनगर क्षेत्र स्थित ग्राम रामपुरा, पाण्डुतालाब एवं महिंगांव के आम जनों ने मिसाल क़ायम करते हुवे गाँव की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस के अभिप्रेरण पर 03 गाँव रामपुरा,पाण्डुतालाब एवं महिंगांव के 20 चिन्हित स्थानों पर क़रीब 09 लाख की राशि जनसहयोग से एकत्रित कर कुल 90 नये सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए हैं । उक्त सभी 20 स्थानों का चयन से देवास पुलिस द्वारा "सुरक्षा ऑडिट" के आधार पर किया गया था जिसमे चोरी-गृहभेदन,महिला/बालिकाओं के साथ छेड़छाड़,प्रमुख त्यौहारों के दौरान जुलूस मार्ग,प्रमुख बाजार आदि समस्त आयामो को ध्यान में रखा गया था ।  ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत रामपुरा,पाण्डुतालाब एवं महिंगांव गाँव में स्थापित 90 सीसीटीव्ही कैमरों के इस नेटवर्क का लाइव-फीड स्थानीय स्तर पर गांव में ही प्रदान किया गया है,जिसके चलते लगातार पुलिस द्वारा गाँव में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पैनी नज़र रखा जाना संभव हो सकेगा । साथ ही बताया कि सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से अपराधों की रोकथाम में सीसीटीव्ही कैमरा किस प्रकार सहायक है । ज़िला पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद ने उक्त सराहनीय उपलब्धि पर ग्राम रामपुरा, पाण्डुतालाब एवं महिंगांव के समस्त ग्रामवसियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की है तथा इस उपलब्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रहने वाले एडिशनल एसपी हरनारायण बाथम,एसडीओपी (पुलिस)बागली थाना प्रभारी उदयनगर  सुनीता कटारा एवं समस्त थाना स्टाफ की प्रशंसा की है । ग्राम रामपुरा, पाण्डुतालाब एवं महिंगांव के निवासियों द्वारा संपूर्ण देवास ज़िले के लिए पेश की गई इस मिसाल पर स्वयं पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने रामपुरा, पाण्डुतालाब एवं महिंगांव का दौरा किया एवं जनसहयोग से स्थापित उक्त सीसीटीव्ही नेटवर्क का निरीक्षण किया । पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं । इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । रामपुरा, पाण्डुतालाब एवं महिंगांव ग्राम का यह प्रयास ज़िले के नागरिकों को ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।” उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद, एसडीओपी (पुलिस) बागली थाना प्रभारी उदयनगर  सुनिता कटारा,सरपंच रामपुरा  सुनील मालवीय,सरपंच पाण्डुतालाब  रोशनी बाई मुजाल्दे एवं सरपंच महिंगांव श्रीमती मंगती बाई अवलासिया सहित लगभग 350 ग्रामवासी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.