02 दिवस में अपहृत नाबालिग बालिका को जिला खरगोन से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान

देवास : “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना उदनयगर के अपराध क्रमांक 319/2025 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 02 दिवस से लापता थी । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली के निर्देशन मे थाना प्रभारी उदयनगर सुनिता कटारा के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को जिला खरगोन में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को शुक्रवार को जिला खरगोन से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर परिजनों से दूर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.