28 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

देवास : सोनकच्छ। ’“वर्ष 1997 से फरार शातिर आरोपी धन सिंह पिता सेवा जी उर्फ सेवाराम उम्र 56 साल निवासी 126 धीरज नगर खजराना इन्दौर को ऑपरेशन हवालात” के तहत विगत 30 वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही’ सोनकच्छ।   जिला पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालत” की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद देवास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ  दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी आशीषसिंह राजपूत सोनकच्छ द्वारा विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी । 

                              यह कि वरिष्ठ अधिकारीयों के निदेर्षानुसार टीम द्वारा थाने पर लंबित स्थाई वारंटीयों की पतारसी दौरान बुधवार को थाना सोनकच्छ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विगत वर्षो से थाना सोनकच्छ के अपराध क्रमांक 116/1995 धारा 279,337,338,304ए भादवि में फरार आरोपी धन सिंह पिता सेवा जी उर्फ सेवाराम उम्र 56 साल निवासी 126 धीरज नगर खजराना इन्दौर जो की पूर्व पता षिप्रा को छोडकर खजराना क्षेत्र में निवासरत होना जो आरोपी के मोबाईल नम्बर की सी.डी.आर. सायबर सेल देवास से प्राप्त की गई एवं लोकेषन एवं मुखबिर सूचना अनुसार आरोपी 126 धीरज नगर खजराना इन्दौर को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय सोनकच्छ पेष किया गया है जो माननीय न्यायालय सोनकच्छ से जेल वारंट बनने पर उप जेल सोनकच्छ दाखिल किया गया।

 रिपोर्टर :  साजिद पठान

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.