02 आरोपियो को किया गिरफ्तार,21 मोटर साइकिल जप्त

देवास : पुलिस अधीक्षक देवास  पुनीत गेहलोद द्वारा लगातार चोरी हो रहे वाहनो का पता लगाकर उन्हे जप्त कर उक्त गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो पर सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में  शनिवार को फरियादी ने थाने आकर सूचना दी कि ग्राम हतनोरी से उनकी साईन मोटर साईकल चोरी हो गई है । रिपोर्ट पर से थाना कांटाफोड़ में अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं  दिनांक 05.08.2025 को फरियादी ने थाने आकर सूचना दी कि बिजवाड हाट से उनकी मोटर साईकल चोरी हो गई है । जिस पर से थाना कांटाफोड़ में अपराध क्रमांक 286/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद  आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा तकनीक साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये । इसी तारतम्य में दिनांक 07.08.2025 को थाना कांटाफोड क्षेत्र में शाम के समय चलाये जा रहे सघन वाहन चैकिंग अभियान के दौरान बिजवाड़ तरफ से बिना नंबर की होंडा साईन मोटर साईकल पर दो लडके आते दिखे जो पुलिस चैकिंग को देखकर भागने लगे । जिन्हे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा । अनावेदको को पकड़कर वाहन का चेचिस नंबर चेक करते ME4JC65AFJ7111214 इंजन नंबर JC65E72172080 होना पाये गये जो थाना कांटाफोड़ के अपराध क्रमांक 282/2025 की चुराई हुई मोटर साईकल होना पाई गई । जिस पर से आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना कांटाफोड क्षेत्र अंतर्गत 02 अन्य मोटर साईकल,थाना सतवास क्षेत्र से 01, थाना कन्नौद से 01,थाना बागली से 02,थाना कमलापुर से 01,थाना हाटपीपल्या से 01,देवास शहर से 01,थाना सोनकच्छ क्षेत्र से 01 एवं इंदौर जिले से अलग अलग स्थानो से 10-12 मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार किया जिन्हे उनके द्वारा बजरंग गढ के जंगल में अलग अलग स्थानो पर छुपाकर रखा जाना बताया गया । उक्त चुरायी गयी मोटर साइकिले आरोपियो द्वारा पहाडो,पानी भरे गहरे गड्डो व नदी नालो के पास जंगल झाडियों मे छुपा कर रखी थी । जिन्हे आरोपियो के बताये अनुसार स्थान पर जाकर बड़ी मशक्कत से पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः-
 
01.जितेन्द्र पिता गुलाब सिंह कोल्मी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बजरंगगढ़ थाना बागली ।
02.रंजीत पिता केवसिं भाबर उम्र 20 साल निवासी ग्राम बजरंगगढ़ थाना बागली ।
जप्त शुदा सामग्रीः- 21 मोटर साईकल
वाहन क्रमांक वाहन प्रकार चेचिस नम्बर इन्जन नम्बर वाहन मालिक नाम पता  मो.न.
1   MP09VW3103 नीले रंग कि होंडा साइन ME4JC73AHKD009462 JC73ED0020363 कदिर पिता कल्लु निवासी 62 झलरिया खान तम्जीम नगर खजराना इन्दौर 7067455092
2 MP41MV6781 लाल सफेद रंग की एचएफ डिलक्स MBLHA11AZG9C19151 HA11EKG9C18828 रामेश्वर पिता अम्बाराम मालवीय नि051 ग्राम महु सोनकच्छ 8946546546
3 MP09MY7283 होंडा साईन बिना सीट की ME4JC652CF7000867 JC36E9512464 जगदीश पिता फत्तु जी नि0317 कुशवाह नगर सेक्टर सी इन्दौर
4 MP41N4264 हीरो एचएफ डिलक्स MBLHAR059J9A34678 HA11EPJ9A20519 अर्चना पति विनोद गुप्ता निवासी लोहार पिपल्या  9589079897
5 MP09VK7940 ब्राउन साईन ME4JC65AFJ7111214 JC65E72172080 विवेक पिता सुरेशचन्द्र  पंचोली नि667 शिव सिटी बिजलपुर इन्दौर 9424000693
6 MP41MV7903 ब्लेक हीरो स्पेल्डर MBLHA10CGGHB64476 HA10ERGHB34847 बलराम पिता दरयाब सिंह नि.75 बुडासा टोकखुर्द देवास 9787484654
7 MP41MZ1043 पेशन प्रो(काले रंग की) MBLHAR183HHG55651 HA10ACHHG00565  रवि पिता राजु बागवान नि0 856 वार्ड न.12 श्यामनगर चापडा देवास 9644441007
8 MP09NB0241 होंडा साईन(काले रंग) ME4JC36DEA8010179 JC36E2038142 मकतुम पिता अब्दुल कयुम नि0 7 नन्दन वन कालोनी इन्दौर 93000448172
9 MP09VF8603 हीरो होडा स्पेल्डर  MBLHAR072HHK35482 HA10AGHHK37955 अमर पिता कमरलाल निवासी एस77 शांती नगर सांवेर रोड इन्दौर 8435835061
10 MP41MV3814 लाल सफेद रंग की एचएफ डिलक्स MBLHAR058H9C23395 HA11EPH9C23395 शहीद पिता बजीर खान निवासी महात्मा गांधी मार्ग कन्नौद 9098348079
11 MP10MV4801 बलेक होंडा साईन ME4JC654GH7148054 JC65E71222817 विजय पिता कैलाश नि0शनि मंदिर बडवाह 9039329471
12 MP09QL2049 सिल्वर होंडा साईन ME4JC36NME7189326 JC36E73835965 चन्द्रपाल पिता भरत सिसोदिया नि038/2खातीवाला टेंक इन्दौर 9009138138
13 MP41MX9366 एचएफ डीलक्स (काली नीली रंग की) MBLHA7151H9C12239 HA11EMH9C11999 छोटेलाल पिता देवीसिंह ठाकुर नि0 ग्राम पांगरा कांटाफोड 7089598213
14 MP41NA5566 होंडा साईन (ब्लेक) ME4JC65AGJ7150779 JC65E72233683 गोविन्द पिता मल्ला जी निवासी ग्राम बाईजगवाडा सतवास 9753566972
15 MP09QZ2528 होंडा साईन सिल्वर ME4JC651AH7492161 JC65E70739111 किशनप्रसाद पिता जवाहर राउत नि0 52/3 संविद नगर इन्दौर 8370005393
16 MP09QX2831 होंडा साईन (ब्लेक) ME4JC651KG7460012 JC65E70690625 आशाराम पिता जगन्नाथ बुडातिया नि0 16 यशोदा नगर वेलो सिटी सिनेमा के पिछे इन्दौर 9752644743
17 MP37MS6218 एचएफ डीलक्स (निले सफेद पट्टा रंग की)  
(घिसा हुआ)
HA11EMK9A15358 कमल पिता गरवरनाथ नि0हेदरगंज मुसकारा सिहोर  7562222601
18 MP41MG0743 एचएफ डीलक्स (लाल सफेद पट्टा रंग की) घिसा हुआ है । HA11EA99H25197 धनसिंग पिता मांगीलाल नि0बजरंगगढ बागली
19 MP41MW5004 एचएफ डीलक्स (निले सफेद पट्टा रंग की) घिसा हुआ है । HA11EJG9G44374 आरिफ पिता अलीखां नि0डेहरिया साहु हाटपिपल्या  8120170572
20 MP41MR5476 पेशन प्रो काले रंग कि MBLHA10A6EHA27359 नशीर खान पिता कल्लु खान नि. स्वस्थिक नगर इटावा  8817677665
21 MP41NB0725 लाल सफेद पट्टे मे एचएफ डिलक्स MBLHAR054J9H17825 अर्जुन सिंग राजवा पिता नरेन्द्र सिंग निवासी ग्राम बुध्दसिम्भा उज्जैन 9009005758
 
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा,उनि अजय सिंह डोड,विनय बघेल,कैलाश नारायण परमार,सउनि सुबेदार यादव,प्रआर सुनील गौफनिया,रामवीर सोलंकी,अशोक शर्मा,शिव कुमार,श्रवण दायमा,सुरेश चरपोटा,राजेश पटेल,आर प्रकाश सोलंकी,संजय राजावात, दिलीप, दिनेश भाबर,मआर प्रियंका बारिया,रेखा बड़ोले,सैनिक अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही ।
 
रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.