कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को किया सम्मानित

देवास : जिला पंचायत अध्यक्षत लीला अटारिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन में हुआ। कार्यशाला में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिसमें सशक्त पंचायत सतत विकास की अवधारणा के साथ पंचायतों को सशक्त बनाने, उनके कामकाज को पारदर्शी और कुशल बनाने के किए गए कार्य के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत को पंचायत विकास सूचकांक (PAI 1.0) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली देवास जिले की ग्राम पंचायत मुंडलादांगी को प्रथम पुरस्कार राशि रुपए 11000, ग्राम पंचायत खेड़ामाधोपुर को द्वितीय पुरस्कार राशि रुपए 7100, ग्राम पंचायत भीलखेड़ी को तृतीय पुरस्कार राशि रुपए 5100 तथा शेष 07 ग्राम पंचायतों बाबई, कराड़िया, मुंडलादेव, ननासा, जिरवाय, टोंककला एवं चौबाराजागीर को राशि रुपए 2100 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायत संवरसी, रतनखेड़ी, जमोनिया, कुमारियाराव, पांदा, जामगोद, आगरोद, बालोन, बरखेड़ा कायम, खेड़ाराजपुरा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए एवं सभी का टीएमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अटारिया ने सभी को संबोधित करते हुएक हुए कहा कि सम्मानित पंचायतों के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा आप सभी ने जो कार्य किए हैं, वे निश्चित ही सराहनीय हैं। अब आवश्यकता है कि आगामी दिवसों में अपने क्षेत्र में शासन की मंशा अनुरूप और बेहतर कार्य करें, ताकि आमजन को इसका सीधा लाभ मिल सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक संकेतकों का उपयोग करके पंचायतों के विकास कार्य करें, ताकि अन्य पंचायतें आपसे प्रेरणा लेकर अपनी पंचायतों को बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि यह महज सम्मान नहीं बल्कि एक उदाहरण और चुनौती भी है जिससे बाकी पंचायतों को अपनी कमियों को पहचानकर सुधार की दिशा में प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान डीपीएम आरजीएस जिला पंचायत देवास श्री वीरेंद्र लौवंशी एवं संकाय सदस्य ईटीसी उज्जैन अरविंद सोनगरा ने सूचकांक की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से साझा की। उन्होंने बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) स्थानीय समुदायों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करता है। यह 9 प्रमुख विषयों के आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। इन विषयों को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे विकास अधिक प्रासंगिक और सार्थक बनता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर जिले की 20 श्रेष्ठ पंचायतों को आज इस कार्यशाला में सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार पाटिल, शशांक भार्गव, समस्त जनपद सीईओ, लाइन विभाग के अधिकारी, जिला पंचायत सदस्यगण, समस्त टीम, पुरस्कृत पंचायत के सरपंच एसचिव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक एनआरएलएम पंकजसिंह ठाकुर ने किया।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.