आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका की अनंतिम सूची जारी

देवास : महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी  साबीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि जिलान्‍तर्गत महिला बाल विकास परियोजना देवास शहर, देवास दक्षिण, देवास ग्रामीण, कन्‍नौद, खातेगांव, टोंकखुर्द एवं सोनकच्‍छ अंतर्गत रिक्‍त पदों के विरूद्ध हुए आवेदनों की अनंतिम पदक्रम सूची ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जा चुकी है। चयन सूची के सम्‍बंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति अनंतिम चयन सूची जारी होने से 07 दिवस के भीतर एमपी ऑनलाईन चयन पोर्टल से आवेदनकर्ता के आवेदन क्रमांक का उपयोग कर ओटीपी के माध्‍यम से दर्ज की जा सकेगी। आपत्ति ऑनलाइंन निर्धारित समयावधि में, दर्ज आवेदनकर्ता के द्वारा ही की जा सकेगी।

रिपोर्टर - साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.