आंगनवाड़ी केन्द्रों में खाने के समय पर नास्ता नहीं आना चाहिए - कलेक्टर

देवास : कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम टोंकखुर्द संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।बैठक में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिए कि एसडीएम और तहसीलदार आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आंगनवाड़ी में नास्ता और खाना समय पर आना चाहिए। आंगनवाड़ी केन्द्रों में खाने के समय पर नास्ता नहीं आना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम से गोवंश प्रबंधन की जानकारी ली और गोवंशों को सड़क से हटाकर गोशाला में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बायपास से गोवंशों को हटाने के लिए कोटवारों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग भी करते रहें।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शहरी 2.0 समीक्षा कर योजना के क्रियान्वयन की गति धीमी होने पर नगर निगम और पीओ डूडा को पात्र नागरिकों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम भी अपने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करें। धारणा अधिकार के तहत पात्र नागरिकों को पट्टा दें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें।
बैठक में बताया गया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को सुबह 10 बजे श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा में जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन, उद्योग संगठन, व्यापारी संगठन, स्कूल, कॉलेज, खेल, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं देवास शहर के नागरिक सहभागिता करेंगे। बैठक में बताया गया कि 13 अगस्त को सुबह 09 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 15 अगस्त की फाइनल रिहर्सल होगी। सभी संबंधित अधिकारी पुलिस परेड ग्राउंड पर समय पर पहुँचे।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर राजस्व विभाग की शिकायतें ज्यादा लंबित होने पर उन्होंने सभी एसडीएम को प्राथमिकता से शिकायतों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि पटवारियों की बैठक ले और लंबित शिकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में कोई भी विभाग सी और डी ग्रेड में नहीं रहना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। प्राथमिकता से सभी लम्बित शिकायतों का निराकरण करें।
कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम डेशबोर्ड पर प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम डेशबोर्ड का अवलोकन कर प्रकरणों की समीक्षा करें। उन्होंने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि लोकमाता अहिल्याबाई की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर मल्हार स्मृति मंदिर देवास में 13 अगस्त को शाम 06.30 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे रंजना चितले भोपाल एवं धर्मेश भोपाल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.