सीईओ जिला पंचायत ज्‍योति शर्मा ने तिरंगा रैली की तैयारियों के संबंध में श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्‍टेडियम देवास में निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये

देवास :  देवास में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिला स्तर पर 13 अगस्‍त को प्रात: 10.00 बजे से श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्‍टेडियम देवास से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा सयाजी द्वार देवास पर संपन्न होगी। तिरंगा यात्रा में जनप्रतिधिगण, सामाजिक संगठन, उद्योग संगठन, व्‍यापारी संगठन, स्‍कूल, कॉलेज, खेल स्‍वास्‍थ्‍य, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं देवास शहर के नागरिक सम्मिलित होंगे। सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्‍योति शर्मा ने श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्‍टेडियम देवास में पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। उन्‍होंने तिरंगा यात्रा को भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तिरंगा यात्रा के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समन्वित रूप से कार्य करें।


रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.