आरोपियों ने फरियादी की मूंछें और सिर के काटे बाल,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर किया था वायरल

देवास :फरियादी ज्ञानसिंह पिता बजेसिंह गुर्जर उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम कमलियाखेड़ी थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर ने थाना सुन्दरसी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 07.08.2025 को ग्राम लसूड़लिया ब्राह्मण थाना पीपलरावां के रहने वाले आरोपी संजू गुर्जर,विष्णु गुर्जर सहित अन्य ने फरियादी को मां-बहन की अश्लील गालियां दी एवं मारपीट की साथ ही उस पर लाठी-डंडों से हमला किया तथा सिर के बाल और मूंछें काट दीं । मोबाइल व पर्स भी लूट लिए । रिपोर्ट थाना सुन्दरसी से ज़ीरो एफआईआर के माध्यम से थाना पीपलरावाँ में स्थानांतरित कर अपराध क्रमांक 270/2025 अंतर्गत धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया । घटना के पश्चात आरोपियों ने उक्त घृणित कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था । जिससे समाज में भय और आक्रोश फैलने की स्थिती उत्पन्न हुई । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ  दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरावां  सुबोध गौतम के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा वायरल वीडियो मे दिख रहे 06 संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान कर उन्हे आज मंगलवार को गिरफ्तार किया गया । जांच के दौरान फरियादी और साक्षियों के बयानों से अपहरण, लूट, योजना बनाकर मारपीट जैसे संगीन अपराध के आधार पर प्रकरण में धारा 189(4), 190, 191(3), 140(2), 309(6), 118(1) बीएनएस की वृद्धि की गई। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः-
01. संतोष उर्फ शांतीलाल पिता झितुसिंह गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम लसुडिया ब्राह्मण ।
02. विष्णु पिता झितुसिंह गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम लसुडिया ब्राह्मण ।
03. कमल पिता झितुसिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम लसुडिया ब्राह्मण ।
04. सुनिल पिता शिवलाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेडु ।
05. संजय पिता शिवलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सेडु ।
आपराधिक रिकॉर्डः-
01.संतोष उर्फ शांतीलाल पिता झितुसिंह गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम लसुडिया ब्राह्मण
अपराध क्रमांक 126/13.06.2012 धारा 323,294,506,34 भादवि
अपराध क्रमांक 172/23.09.2013 धारा 341,294,323,506 भादवि 3(1)10 एससी एसटी एक्ट
02.विष्णु पिता झितुसिंह गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम लसुडिया ब्राह्मण 
अपराध क्रमांक 241/18.10.2011 धारा 323,294,506,34 भादवि
अपराध क्रमांक 126/13.06.2012 धारा 323,294,506,34 भादवि
03.कमल पिता झितुसिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम लसुडिया ब्राह्मण
अपराध क्रमांक 224/02.11.2010 धारा 379 भादवि 
अपराध क्रमांक 126/13.06.2012 धारा 323,294,506,34 भादवि
04.सुनिल पिता शिवलाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेडु        
अपराध क्रमांक 145/08.05.2025 धारा 115(2),296,351(3),3(5) बीएनएस
05.संजय पिता शिवलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सेडु            
अपराध क्रमांक 145/08.05.2025 धारा 115(2),296,351(3),3(5) बीएनएस
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी पीपलरावां श्री सुबोध कुमार गौतम,उनि कपिल नरवले,सउनि जाकिर हुसैन,प्रआर सौदान सिंह,आर चेतन सिंह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।
 
रिपोर्टर - साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.