सीईओ जिला पंचायत शर्मा ने जनपद बागली में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक ली

देवास : सीईओ जिला पंचायत  ज्योति शर्मा ने गुरुवार को जनपद सभाकक्ष में जनपद बागली के समस्त पंचायतों की समीक्षा बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत  ने आवास योजना में प्रगति संतोषजनक ना होने पर पीपरी के सेक्टर अधिकारी अरुण जायसवाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गये। समस्त योजनाओं में प्रगति न्यून होने पर पोटला, पारसपीपली, मगरादेह, पोनासा के सचिव  महुखेड़ा, पारसपीपली, बोरपड़ाव, मगरादेह, पिपलियालोहाड़ के सहायक सचिवो को कारण बताओ सुचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत  ने अगले 15 दिवस में वांछित प्रगति ना आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान सरपंच, सचिव, सहायक सचिवों के लिए उन्मुखिकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया। जिसमें सरपंचो के अधिकार, टेक्स के प्रकार और संग्रहण के सिद्धांत, दायित्व आदि बताये गए। जिला सीईओ  ने नयापुरा में बाल वाटिका, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के निर्देश हेड मास्टर को दिये। जटाशंकर महादेव मंदिर में कुंड पर कार्य करने के लिए पंचायत को निर्देशित किया गया। जटाशंकर महादेव मंदिर पर बच्चों द्वारा बेल पत्र विक्रय किये जा रहे थे, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शर्मा द्वारा उनसे शिक्षा की जानकारी ली। कन्या पायल पिता दिनेश व  उनके भाई अमित पिता दीनेश द्वारा बताया गया की उनके पिताजी वर्ष 2017 में ही शांत हो गए थे इसके पश्चात से वह अपने दादाजी के साथ निवास कर रहे हैं और तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे लेकिन बागली से दादाजी जटाशंकर रहने आ गए उसके पश्चात से स्कूल नहीं गए। सीईओ जिला पंचायत  ने जनपद सीईओ को दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई कर उनके रहने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। जनपद सीईओ श्री राजू मेड़ा द्वारा दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई  अन्य खर्चो की जवाबदारी ली गई।सीईओ जिला पंचायत  ने ग्राम पंचायत बरझाई की बाल वाटिका का निरीक्षण भी किया गया। ग्राम पंचायत चापड़ा के नव निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण कर पंचायत सरपंच और समस्त टीम की बधाई दी। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत  एस.एस. सिंह, परियोजना अधिकारी  संजय पाटिल, जनपद सीईओ  राजू मेड़ा, मनरेगा, आवास, मध्यान भोजन सहित समस्त योजनाओं के जिला अधिकारी आदि सभी उपस्थित थे।

रिपोर्टर - साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.