थाना उदयनगर पुलिस के द्वारा मारपीट संबंधी मामले में 08 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी दो आरोपी गिरफ्तार ।

देवास :  जिला पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात”की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में थाना उदयनगर के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 196/2017,328/2017 धारा 294,323,324,506 भादवि के उक्‍त प्रकरणों के आरोपी 01.जगदीश पिता गोपाल उम्र 34 साल निवासी पोलाखाल 02.गोविंद पिता कालु उम्र 35 साल निवासी अंजनखुट का विगत 08 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली के निर्देशन में थाना प्रभारी उदयनगर  अनिता सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि  मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी । 

            मंगलवार को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को जिला देवास में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.