चौकी चौबाराधीरा थाना पीपलरवां पुलिस द्वारा आरोपी को एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड के साथ पकड़ा

देवास : पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में देवास जिले मे अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरावां सुबोध गौतम एवं चौकी चौबाराधीरा प्रभारी उनि राकेश चौहान के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । बुधवार को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर एक व्यक्ति को पुलिया के पास ग्राम कचनारिया बैराखेडी फाटा रोड पर घेराबंदी कर मोटर साईकिल सहित पकडा गया जिससे नाम पता पुछते अपना नाम संजय उर्फ संजु पिता अजाबसिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम कुमारिया बनवीर का होना बताया जिसकी तलाशी करते उसके पास एक देशी पिस्टल एवं जेब में एक जिन्दा राउण्ड मिला । जिसके संबंध में लायसेंस की पुछताछ करते नही होना बताया । आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड को मौके पर जप्त कर गिरफ्तारी किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी के नामः-
1.संजय उर्फ संजु पिता अजाबसिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम कुमारिया बनवीर
जप्तशुदा मश्रुकाः- एक देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा राउण्ड, एक होण्डा कम्पनी की मोटर साईकिल ।
पुराने अपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक सुबोध गौतम,उप निरीक्षक राकेश चौहान,प्रआर महेंद्र राव,हेमन्त डाबी,आर विशाल हाड़ा,जसवीरसिंह,बलराम,सैनिक हंसराज, करणसिंह,राजेंद्रसिंह,कोटवार धर्मेंद्र वाडिया का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्टर - साजिद पठान
No Previous Comments found.