कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजन के संबंध में अंतर्विभागीय बैठक आयोजित

देवास :  भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों के अभिसरण व समन्वय से आयोजित किया जायेगा । कलेक्टर  ऋतुराजसिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजन  के संबंध में अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत देवास  ज्योति शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक, सिविल सर्जन डॉ आर.पी.परमार, स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी ,शिक्षा  विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारीगण ,समस्त बीएमओ ,अधीक्षक अमलतास हॉस्पिटल बांगर ,अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवास ,नर्सिग होम एसोसिएशन देवास,एफ.ओ.जी.एस.आई. ब्रांच देवास के पदाधिकारी एवं आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति स्वैच्छिक सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।

       कलेक्टर ने कहा कि अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्यप्रदेश के धार जिले से दिनांक- 17 सितम्बर 2025 को किया जायेगा । अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर ,विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन तथा स्वैच्छिक रक्तदान जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। अभियान के शीर्षक के अनुरूप यह गतिविधियां महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष रूप से केन्द्रित होंगी।

        कलेक्टर  ने जिला रक्तकोष अधिकारी जिला स्तर पर 500 यूनिट एवं विकासखण्ड स्तर पर 250 यूनिट रक्त संग्रहित करने हेतु निर्देश दियें इस हेतु उन्होनें स्वैच्छिक रक्तदान संस्थाओं ,राजनैतिक संस्थाओं एवं नगर-निगम सहित अन्य विभागों से सम्पर्क करने के निर्देश दिये उन्होनें अतिरिक्त लैब टैक्निशियन,आईस पैक,कैरियर बैक सहित परिवहन सम्बंधी सम्पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिये। अमलतास एवं रेडक्रास सोसाइटी को ब्लड स्टोरेज करने के निर्देश दिये। शिविर के दौरान श्री सिंह ने इंडेक्स एवं अमलतास निजी चिकित्सालयों से समन्वय कर दांत की स्क्रीनिंग के उपरांत निःशुल्क क्लीनिंग एवं अन्य प्रक्रिया के लिए मरीजों को चिंहित कर भेजने के निर्देश दिये। उन्होने मानसिक रोगियों को चिंहित कर काउंसलिंग एवं उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ,अमलतास अस्पताल एवं उच्च रेफर संस्था में भेजने के निर्देश दिये।

        कलेक्टर  ने अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान शिविर आयोजित करने के निर्देश दियें जिसके तहत प्रति ग्राम पंचायत प्रतिदिन 25 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य आवंटित किया गया। उन्होने कहा कि यदि एक दिवस में यह कार्य पूर्ण नही हुआ तो अगले दिवस शेष लक्ष्य की भी पूर्ति टीम द्वारा शत-प्रतिशत अर्जित करनी होगी।  उन्होने शिविरांे में समस्त पीएचसी ,सीएचसी, सिविल अस्पतालों और महाविद्यालयों में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय देवास में अभियान के दौरान 15 दिवस निरन्तर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दियें। 

       कलेक्टर  ने अभियान में समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उसे जन-आंदोलन का रूप देने के निर्देश दियें इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ विशेष रणनीति कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। अभियान का शुभारम्भ जिला, विकासखण्ड एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर 17 सितम्बर 2025 को समारोह पूर्वक सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय शुभारम्भ कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों, गणमान्यजन, वरिष्ठ नागरिक, गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों को आमंत्रित करने हेतु निर्देशित किया।
          सिविल अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों स्तरीय गतिविधियां सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के मध्य विशेषज्ञता शिविर व सतत् जागरूकता गतिविधियां तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सतत् शिविर एवं जागरूकता गतिविधियां जारी  रखी जावें। इन गतिविधियों में भी जन प्रतिनिधियों, अधिकारीगणों, गणमान्य नागरिकों व जनसमान्य की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाये । इस हेतु जिला अस्पताल एवं चिकित्सा महाविद्यालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञों एवं निजी प्रैक्टिस कर रहें विशेषज्ञों की सेवायें स्वैच्छिक आधार पर ली जा जावें। आयुष्मान. आरोग्य मंदिरों (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (शहरी /ग्रामीण), मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, उपस्वास्थ्य केन्द्र) पर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर- पखवाडे के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर लगातार जारी रहेंगे।  अभियान एवं शिविरों का प्रचार-प्रसार तत्काल प्रारम्भ कर दिया जाये। जिला और ब्लाॅक स्तर पर सार्वजिक स्थानों पर और सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बेनर और होर्डिग्स लगवायें जावें, व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें । 

       कलेक्टर ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के सम्बंध में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में एक से 19 वर्ष तक के 6.75 लाख बच्चों एवं 20 से 49 वर्ष की 1. 09 लाख महिलाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग आदि के समन्वय से कार्यक्रम का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के दौरान कोई भी लक्षित बच्चा एवं कोई भी लक्षण महिला छूटने न पाए।

       सीएमएचओ डाॅ. सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 2 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की आधी गोली चूरा करके, 2 से 3 वर्ष के बच्चे को एल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की पूरी गोली चूरा करके, 3 से 19 वर्ष के बच्चे को एल्बेंडाजोल की पूरी गोली चबाकर एवं 20 से 49 वर्ष की महिलाऐं को एल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की पूरी गोली चबाकर पीने के साफ पानी के साथ खिलाई जाये। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुनिल तिवारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु लाॅजिस्टिक एवं उपयोग किये जाने वाले रिपोर्टिंग प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी।

रिपोर्टर :  साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.