संभागायुक्त और आईजी ने टेकरी का निरीक्षण कर माताजी की पूजा अर्चना की

देवास :   शारदीय नवरात्र पर्व 22 सितंबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व पर देवास में माताजी की टे‍करी पर की जा रही आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं तैयारियों को लेकर संभागायुक्त उज्जैन श्री आशीष सिंह और आईजी उमेश जोगा ने गुरुवार को माताजी की टेकरी पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने माताजी की टेकरी पर मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और टेकरी पर की गई व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त आशीष सिंह और आईजी  उमेश जोगा अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व के दौरान माताजी की टेकरी पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्‍होंने पार्किंग, श्रद्धालुओं की भीड़ ज्‍यादा होने पर प्रबंधन, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के संबंध में निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन सुगमता से हो इस बात का ध्यान रखा जाएं। श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ न हो इसके लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए चलायमान तरीके से दर्शन कराये। दर्शनार्थियों को एक जगह ज्‍यादा देर खडे न रहने दें। 

इस दौरान श्री कलेक्टर  ऋतुराज सिंह, डीआईजी  नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद, नगर निगम कमिश्‍नर  दलीप कुमार, अपर कलेक्‍टर  शोभाराम सोलंकी, एएसपी  जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम आनंद मालवीय सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.