जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्यो को 15 दिवस में पूर्ण करें - सीईओ जिला पंचायत शर्मा

देवास : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ज्योति शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचयात सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शर्मा ने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा कर सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्यो को आगामी 15 दिवस में पूर्ण करें।
सीईओ जिला पंचायत शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच सीईओ जनपद के माध्यम से नल जल योजना हस्तांतरित करें। उन्होंने कहा कि 15 दिवस बाद पुन: समीक्षा की जायेगी। 15 दिवस में कार्य नहीं नहीं होने पर संबंधित उपयंत्री पर कार्यवाही की जायेगी। सीईओ जिला पंचायत शर्मा ने कहा कि समयसीमा और गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में ईई पीएचई, सभी जनपद सीईओ, एसडीओ पीएचई, सरपंच एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
रिपोर्टर - साजिद पठान
No Previous Comments found.