हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर-राघोगढ़ टीम के समर्पण और मेहनत से स्वस्थ हुई साक्षी

देवास : जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राघोगढ़ की सीएचओ श्रीमती मीना प्रवीण ने बताया कि ग्राम राघोगढ कि वर्षा और उनके पति दीपक की कहानी साझा करने में प्रसन्न हैं, जिनके कम वजन वाले बच्चे साक्षी की देखभाल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में की टीम द्वारा जाॅच कर प्रारम्भ की और समय रहते सफल हुए। जन्म के समय बच्ची साक्षी का वजन 2.20 किग्रा था, लेकिन 20 दिनों के बाद वजन घटकर 1.6 किग्रा हो गया। सेन्टर की टीम सीएचओ एएनएम और आशा द्वारा नियमित एच.बी.एन.सी (होम-बेस्ड न्यूबॉर्न केयर) विजिट और गहन परामर्श के माध्यम से साक्षी की देखभाल की। हमने साक्षी के माता-पिता को एनआरसी देवास में भर्ती करने के लिए जानकारी दी और भर्ती करवाया। एनआरसी में चिकित्सकीय निगरानी में मां को स्तनपान परामर्श ,कंगारू मदर केयर परामर्श, एवं साक्षी को पोषण आहार दिया गया जिससे साक्षी 14 दिवस में ही पूर्ण स्वस्थ हो गयी एवं लक्षित वजन में वृद्धि हुई और डिस्चार्ज के पश्चात भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की टीम लगातार परामर्श और समर्थन प्रदान करते रहे। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि साक्षी का वजन बढ़कर 9.8 किग्रा हो गया है! माता-पिता बहुत खुश हैं, और हमें अपने प्रयासों पर गर्व है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राघोगढ़, की सीएचओ श्रीमती मीना प्रवीण ने कहा यह सफलता की कहानी हमारी टीम के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। हम एक स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.