सेवा पखवाडा अभियान "स्वच्छता उत्सव -2025 अंतर्गत चिकित्सालय देवास में साफ-सफाई व स्वच्छता गतिविधियां आयोजित

देवास : सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आर.पी.परमार ने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार से 02.10.2025 की अवधि में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान" तथा "स्वच्छता उत्सव 2025" के आयोजन किया जा रहा है सेवा पखवाडा अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले "स्वच्छता उत्सव -2025 अंतर्गत चिकित्सालय देवास सहित जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में साफ-सफाई व स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ.परमार ने बताया की शनिवार को जिला चिकित्सालय देवास के चिकित्सक , विशेषज्ञ,नर्सिंग स्टॉफ , पैरामेडिकल स्टॉफ अन्य शासकीय सेवक, सुरक्षाकर्मी, सफाई मित्रों की सामुदायिक भागीदारी तथा स्वच्छत्ता श्रमदान के माध्यम से जिला चिकित्सालय और परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गई। तथा जिला चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में निरंतर साफ़- सफाई, रख-रखाव की गतिविधियों जारी रखने तथा जन जागरूकता के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर चर्चा और संचार करने तथा जनसामान्य को जागरूक किए जाने संबंधी कर स्वच्छता एवम पर्यावरण संरक्षण संकल्प लिया गया। सेवा पखवाडा अभियान के दौरान सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण , स्वच्छता के महत्व की जन जागरूकता, शौचालय स्वच्छता, अपशिष्ट पृथक्करण और संग्रहण, अपलेखित सामग्री का निपटान तथा सफाई मित्रों का अभिनंदन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.आर.पी. परमार ,डॉ.पी.के गुप्ता, डॉ गोपाल कटारे, डॉ पवन पाटीदार, डॉ चंद्रिक ,सहायक अस्पताल प्रबंधक प्रमोद गुणवान , सहित अन्य शासकीय सेवकों सुरक्षाकर में सफाई मित्रों ने श्रमदान किया।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.