वृत्त टोंकखुर्द मे अवैध शराब क़े विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध आबकारी दल द्वारा कार्यवाही की गई

देवास : वृत्त टोंकखुर्द मे अवैध शराब क़े विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध आबकारी दल ने आज को ग्राम पाड़ल्या एवं टोंकखुर्द स्थित माँ कालिका ढाबा पर कार्यवाही की गई जिसमें देशी मदिरा प्लेन के कुल 78 पाव एवं 40 पावर 10000 केन बियर जप्त कर कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 10650 रूपए है ।आज की कार्यवाही में *वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद आबकरी आरक्षक गोविन्द बड़ावदिया एवं सनत कुमार ओझा सम्मिलित रहे |इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.