शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार सृजन सहित अन्‍य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी - सीईओ जिला पंचायत शर्मा।

देवास :  जिला प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं के मध्य समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत ज्‍योति शर्मा की अध्‍यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, देवास जिले से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं, जिले की विभिन्न प्रमुख सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं प्रशासन की सशक्त सहयोगी हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार सृजन, महिला एवं बाल विकास तथा आंगनवाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता सुधार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी से जिले के विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने उपस्थित संस्थाओं को इन विषयों पर ठोस कार्ययोजना बनाने एवं समाज में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ियों की गुणवत्ता सुधार में एनजीओ का सहयोग अत्यंत उपयोगी होगा, जिससे जिले के बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। बैठक में उपस्थित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने संस्थान द्वारा अब तक किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों ने प्रशासन के साथ मिलकर विकास कार्यों में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्‍वय से देवास जिले में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को नई दिशा एवं गति मिलेगी।

रिपोर्टर : साजिद पठान

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.