पोषण अभियान अंतर्गत जिला स्‍तरीय जागरूकता कार्यक्रम एवं मोटे अनाज पर आधारित व्‍यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया।

देवास : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत जिला स्‍तरीय जागरूकता कार्यक्रम एवं मोटे अनाज पर आधारित व्‍यंजन प्रदर्शनी का आयोजन मल्‍हार स्‍मृति में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के मुख्‍य आतिथ्‍य में किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  साबिर अहमद सिद्दीकी ने कार्यक्रम की रूपारेखा बताते हुए। पोषण अभियान का महत्‍व बताया। उन्‍होंने बताया पोषण अभियान माह इस वर्ष दिनांक 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक जिले में चलाया जा रहा है। यह एक महत्वाकांक्षी पहल है। इसका उद्देश्य कुपोषण को समाप्त करना, महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारना और जागरूकता बढ़ाना है। अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य  कुपोषण घटाना छ: साल से कम उम्र के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की दर कम करना है। कार्यक्रम में  दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि पोषण अभियान माह केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक सामाजिक अभियान है। यह महिलाओं, बच्चों और पूरे समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमें इसे सफल बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि "सुपोषित भारत" का सपना साकार हो सके। उक्‍त कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बेटियों के सर्पोट में चलाये जा रहे हस्‍ताक्षर  अभियान मे सहभागिता की गई एवं बेटियों को सशक्‍त बनाने हेतु शिक्षित करने की बात कही। उत्‍कृष्‍ट व्‍यजन प्रदर्शनी बनाने वाली एवं उत्‍कृष्‍ट रंगोली बनाने वाली बालिकाओ/महिलाओं को माननीय गीता दुर्ग्रेश अग्रवाल ने प्रमाण पत्र एवं शील्‍ड प्रदाय कर सम्‍मानित किया गया।इस अवसर पर विभागीय अमला एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.