एसडीएम और तहसीलदार लगातार खाद वितरण केंद्रों का निरक्षण करें-कलेक्टर एसडीएम और तहसीलदार पराली जलाने वालों पर आर्थिक दण्ड लगाने की कार्यवाही करें

देवास :  कलेक्टर  ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में खाद वितरण, सीएम हेल्पलाइन, देवास जॉब पोर्टल की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  ज्योति शर्मा, आयुक्त नगर निगम  दलीप कुमार, अपर कलेक्टर  शोभाराम सोलंकी सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर  ने खाद वितरण की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी एसडीएम और तहसीलदार लगातार खाद वितरण केंद्रों का निरक्षण करते रहे। कंट्रोल रूम से जिले में खाद वितरण की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें, जिनकी ड्यूटी वितरण केंद्रों पर लगाई गई है, वे प्रतिदिन खाद वितरण केंद्रों पर उपस्थित रहे और प्रतिदिन रिपोर्ट दें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सुचारू रूप से खाद वितरण के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगातार खाद की आपूर्ति हो रही है। आगामी दिनों में खाद की रैक लगने वाली है। कलेक्टर  ने कहा कि रबी सीजन को देखते हुए सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करें। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर भावांतर योजना अंतर्गत पंजीयन की अंतिम तिथि है, जो किसान पंजीयन करवाने से शेष रह गए हैं, उन किसानों का पंजीयन 17 अक्टूबर तक करवालें।   कलेक्टर  ने कहा कि जिले में पराली जलाने की घटनाएं नहीं होना चाहिए। पराली जलाने वालों पर आर्थिक दण्ड लगाने की कार्यवाही करें। सभी एसडीएम और तहसीलदार लगातार मॉनिटरिंग कर कार्यवाही करें। कलेक्टर  ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें।  सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। कलेक्टर  ने कहा कि सभी विभाग शिकायतों के निराकरण में ए ग्रेड में रहे। कोई भी विभाग बी, सी और  डी ग्रेड में नहीं रहें। सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए दो दिन का विशेष अभियान चलाकर लंबित शिकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर  ने “देवास जॉब पोर्टल” की समीक्षा कर निर्देश दिए कि देवास जॉब पोर्टल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दे। “देवास जॉब पोर्टल” पर अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन करें, जिससे जिले के युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सके। कंपनियों के साथ लगातार बैठक करते रहें। कॉलेजो में कैम्प लगाकर युवाओं को पोर्टल के संबंध में जानकारी दें।

रिपोर्टर :  साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.