मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अलाव ताप रही महिला के साथ दबंगई दिखाकर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

देवास-  पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा दबंगई कर मारपीट करने वाले आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास  सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 05.10.2025 को फरियादिया ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 04.12.2025 की रात करीब 10:00 बजे, जब वह अपने घर के बाहर अलाव जलाकर ताप रही थी तभी मोहल्ले का जितेंद्र पिता रमेश शराब के नशे में वहाँ आया एवं दबंगई दिखाते हुए कहा कि यदि उसे यहाँ बैठना है, तो उसे शराब पीने के लिए पैसे देने होंगे । महिला द्वारा पैसे देने से साफ इनकार करने पर, आरोपी जितेंद्र ने महिला को माँ-बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए डंडे से बर्बरतापूर्वक मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । फरियादिया कि रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षैत्र देवास पर अप.क्र. 1080/2025 धारा 119(1),296,115(2),351(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुये दबंगई कर अवैध वसुली के लिये मारपीट करने वाले उक्त आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 05.12.2025 को फरार आरोपी जितेंद्र पिता रमेश वसुनिया उम्र 22 वर्ष निवासी जयसिंह नगर देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया ।

सराहनीय कार्य:उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया,प्रआर मोहन वसुनिया,आर 900 अजय जाट एवं हर्षित की सराहनीय भूमिका रही।


रिपोर्टर - साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.