जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने एवं जागरूकता के लिए चलाये जा रहे है लाड़ो रथ
देवास : जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने तथा जिले के नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ो रथ चलाये जा रहे है। जिले में लाड़ो रथ 27 दिसम्बर तक भ्रमण कर नागरिकों को जागरूक करेंगे। बाल विवाह से आश्य 18 से कम उम्र की बालिका एवं 21 से कम उम्र के बालक का विवाह करना कानूनन दण्डनीय अपराध है।
रिपोर्टर : साजिद पठान

No Previous Comments found.