नगर परिषदों में भवन अनुज्ञा के बिना भवन निर्माण करने वालों को नोटिस जारी करें
देवास : कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
कलेक्टर ने नल जल योजना की समीक्षा कर ईई पीएचई को निर्देश दिए कि जिले ने नल जल योजना के तहत ग्रामों में किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नल जल योजना के तहत किए गए कार्यों की दी गई जानकारी और वस्तुस्थिति में अंतर होने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर ठेकेदार के साथ विभागीय अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि नगर परिषद और ग्राम पंचायत को पट्टा वितरित करने का अधिकार नहीं, यदि नगर परिषद और पंचायतों द्वारा ऐसा किया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी नगर परिषदों और पंचायतों को आदेश भी जारी करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर कॉलोनी सेल का गठन करें। कॉलोनी चलाने के नियमों का पालन कराया जाए। कॉलोनाइजर की बैठक लें। उन्होंने अपर कलेक्टर को कॉलोनी सेल के गठन के लिए आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने नगर परिषदों में भवन अनुज्ञा की जानकारी ली। जिसमें पाया गया कि नगर परिषदों में अनुमति लिए बिना भवनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि बिना अनुमति के बने सभी भवनों के मालिकों को नोटिस देकर भवन अनुज्ञा की राशि जमा कराई जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए कि अपने–अपने क्षेत्र में पटवारी की ड्यूटी लगाकर जांच कराए और बिना भवन अनुज्ञा के भवन निर्माण करने वाले सभी भवन मालिकों को नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने एमपीईबी को निर्देश दिए कि उज्जैन तिराहे पर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। उन्होंने ने कहा कि एबी रोड पर जहां-जहां पर भी ऐसे ट्रांसफार्मर लगे है, उन्हें भी शिफ्ट करें।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से जिले में रेफरल किए गए मरीजों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि हर किसी को रेफरल नहीं करें। उन्होंने अनमोल पोर्टल पर एएनसी रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि जिनके द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है उनका वेतन रोकने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने टीबी मुक्त भारत अभियान, किलकारी अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अटेंडेंस पोर्टल की समीक्षा कर निर्देश दिए कि अभी भी शत-प्रतिशत शिक्षकों द्वारा ई-अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का वेतन रोकना उद्देश्य नहीं। शिक्षा व्यवस्था को सुधारना है। कलेक्टर श्री सिंह ने हायर एजुकेशन के सार्थक पोर्टल की समीक्षा भी की। जिसमें पाया गया कि महाविद्यालयों में कई प्रोफेसरों द्वारा सार्थक पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को भी निर्देश दिए कि शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग का वेतन ई–अटेंडेंस के आधार पर आहरण करें।
कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही, फर्टिलाइजर की ब्लैक मार्केटिंग पर की गई कार्यवाही जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जिले में अमानक कीटनाशक कैसे विक्रय हो जाती है। कृषि विभाग लगातार मॉनिटरिंग करें, जिले में अमानक कीटनाशक नहीं विक्रय होना चाहिए। अमानक कीटनाशक का विक्रय होने पर विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खातेगांव क्षेत्र में अमानक कीटनाशक का विक्रय होने पर खातेगांव एसएडीओ पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें।सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर - साजिद पठान

No Previous Comments found.