जल जीवन मिशन के तहत 89 योजनाओं के 28 ठेकेदारों को 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
देवास : कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग देवास ने बताया कि देवास जिले के विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्यों के ठेकेदारों द्वारा समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर अनुबंध एवं निविदा के अंतर्गत 89 योजनाओं के 28 ठेकेदारों को कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के लिए अंतिम सूचना पत्र दिये गये एवं निर्देशित किया गया कि 15 दिवस में कार्य पूर्ण करें अन्यथा ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा दिये निर्देशों पर समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले 15 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड एवं 06 ठेकेदारों के अनुबंध टर्मिनेट किये थे।
कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग देवास ने बताया कि समय पर कार्य नहीं करने पर मैसर्स नानक इन्फ्रा स्ट्रक्चर गुजरात हाऊसिंग बोर्ड मोरबी, गेणश टेलिकॉम प्राईवेट लिमिटेड इन्दौर, मैसर्स चौधरी इंटरप्राईजेस राजोदा देवास, मैसर्स हर्षा इन्फ्रा पॉवर प्राईवेट लिमिटेड टीकमगढ़, मैसर्स एसएस इन्फ्रा स्टेट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड इन्दौर, मैसर्स बालाजी कंट्रक्शन हंडिया जिला हरदा को टर्मिनेट किया गया है। इसी प्रकार मैसर्स नानक इन्फ्रा स्ट्रक्चर मोरबी गुजरात, मैसर्स श्री मनोज कुमार सिंह मोकमपुर बिहार, मैसर्स चौधरी एंटरप्राइजेज राजोदा देवास, मैसर्स ए. व्ही. कंस्ट्रक्शन जोरा मुरैना, मैसर्स श्री राम इंफ्रा एंड कंस्ट्रक्शन इंदौर, मैसर्स सुश्री मुकेश सिंह परमार मुरैना, श्री गणेश टेलिकॉम प्राईवेट लिमिटेड नंदानगर इंदौर, मैसर्स उत्सव इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड जूनागढ़ गुजरात, मैसर्स हर्षा इन्फ्रा पॉवर प्राईवेट लिमिटेड टीकमगढ़, मैसर्स आयुष किराना स्टार प्रो. मुकेश जाट सतवास, मैसर्स बालाजी डवलपर्स प्रा. आनंद गोरा ग्राम बछखाल खातेगांव, मैसर्स एसएस इन्फ्रा स्टेट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड इंदौर, मैसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन हंडिया जिला हरदा, मैसर्स श्री इंटर प्राइजेस रतलाम, मैसर्स मनोरमा कंस्ट्रक्शन कंपनी हरदा को ब्लैकलिस्ट किया गया।
रिपोर्टर : साजिद पठान

No Previous Comments found.