सोनकच्छ पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ

देवास :  पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर सोनकच्छ देवास पुलिस ने अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करते भोपाल इन्दौर हाईवे रोड पर स्थित सवेरा रेस्टोरेंट सोनकच्छ पर दबिश देकर काउन्टर से एवं कार में डिक्की में रखी 08 पेटी कुल 80 लीटर अवैध शराब कीमती ₹ 33,000/- सहित एक कार कीमत ₹ 12 लाख कुल 12.30 लाख का मश्रुका जप्त । सोनकच्छ पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में गुरुवार को रात्रि में थाना सोनकच्छ पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल इन्दौर हाईवे रोड पर स्थित सवेरा रेस्टोरेंट सोनकच्छ पर अवैधरूप से शराब का परिवहन एवं बिक्री की जा रही है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ  दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनकच्छ निरीक्षक अजय गुर्जर तत्काल मय फोर्स के मुखबिर सूचना द्वारा बताये गये स्थान भोपाल इन्दौर हाईवे रोड पर स्थित सवेरा रेस्टोरेंट सोनकच्छ पर दबिश दी गई । पुलिस को देखकर काउन्टर से एवं गाडी कार से दो व्यक्ति भागे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया । जिनसे नाम पता पुछने पर उन्होनें अपना नाम सोनू यादव सवेंरा रेस्टोरेंट के मालिक एवं चन्दन होना बताया जिनके पास से एवं कार की डिक्की में रखी शराब 08 पेटी कुल 80 लीटर अवैध शराब कीमती ₹ 33,000/- एवं ग्रेन्ड विटारा कार बीना नम्बर की कीमती ₹ 12 लाख कुल मश्रुका ₹ 12 लाख 33 हजार का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सोनकच्छ पर अपराध क्रमांक 02/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी के नामः-

01.सोनू यादव पिता रामचन्द्र यादव उम्र 35 साल निवासी कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ ।
02.चंदन पिता ईश्वर जोशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम जवासिया सोलंकी जिला उज्जैन ।

जप्त मश्रुका: 08 पेटी कुल 80 लीटर कीमती 33000 रुपये व ग्रेन्ड विटारा कार बीना नम्बर  की  कीमती 12 लाख रुपये कुल मश्रुका 12 लाख 33000 रूपये का जप्त ।

सराहनीय कार्य:* उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सोनकच्छ निरीक्षक श्री अजय गुर्जर,उनि हिमांशु पाण्डेय,प्रआर हरिओम यादव,संतोष,आर श्यामबिहारी,लक्ष्मण,सुनिल एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्टर :  साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.