माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई

देवास : पीपलरावाँ प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रमाता एवं देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती 3 जनवरी 2026  शनिवार को बस स्टैंड पीपलरावा पर मनाई । इस जयंती कार्यक्रम में प्रेरणा प्रोत्साहन समिति प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय ने कहा कि की, जब देश गुलाम था ,तब माता सावित्रीबाई फुले ने आजाद विचार रखे ,और हम सबको पढ़ने लिखने का अधिकार दिलवाया,  लेकिन हम स्वतंत्र भारत में भी गुलाम विचारधारा अपना कर गुलामी जैसा जीवन यापन कर रहे हैं, हम इस जयंती कार्यक्रम में हमें उनके आदर्शों एवं मूल निवासी महापुरुषों के विचारधारा को अपनाकर शिक्षा की ओर आगे बढ़ाना है ,तभी जयंती मनाना सार्थक होगी, जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश संयोजक शंकर सिंदल, प्रदेश महासचिव गजानंद देलमिया, कैलाश ठेकेदार, अंबाराम पटेल, रफीक मलजी, रंजीत यादव, भेरूलाल चौहान आदि उपस्थित थे ।।

रिपोर्टर :  साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.