सुने घरो को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
देवास : पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा चोरी/लूट/डकैती की घटनाओं में संलिप्त आरोपियो की धड़पकड़ कर गया मश्रुका बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्दिशित किया गया है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की 03 घटनाओं का सफल खुलासा किया गया है,जिसका विवरण निम्नानुसार है को फरियादी जयराम पिता कृष्णलाल हनोतिया उम्र 52 वर्ष निवासी मकान न.28 बद्रीधाम एक्सटेंशन जवाहर नगर के पास देवास ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह पेशे से वकालत करते है। दिनांक 21.11.2025 को दोपहर लगभग 03.00 बजे फरियादी अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में क्षिप्रा गये थे। दिनांक 22.11.2025 को शाम लगभग 06.00 बजे जब वापस अपने घर आये तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला एवं अंदर पीछे वाले कमरे में रखी अलमारी का ताला व लॉकर टूटे हुए थे। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी गायब थे। कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 858/22.11.2025 धारा 305(ए),331(4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 02.दिनांक 05.01.2026 को फरियादी राहुल चौहान पिता छितुलाल चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नं. 122 सम्यक विहार कॉलोनी देवास ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह एचडीएफसी बैंक रामनगर देवास में नौकरी करते है । दिनांक 01.01.2026 को शाम करीब 05.00 बजे वह अपनी पत्नी व तीनों बच्चों के साथ घर में ताला लगाकर अपने गांव झोंकर,मक्सी गये थे । दिनांक 03.01.2026 को सुबह करीब 09.25 बजे जब वह घर वापस आये तो देखा कि चैनल गेट का ताला खुला हुआ था तथा घर के अंदर कमरे का ताला एवं अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ होकर अलमारी में रखी चांदी की पायजेब,चांदी की चूड़ियां,चांदी की चैन,सोने के नाक कांटे व नगदी लगभग 5-6 हजार रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 10/05.01.2026 धारा 305(ए),331(4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 03.दिनांक 05.01.2026 को फरियादी भरत झकोरे पिता मुलचन्द्र झकोरे उम्र 46 वर्ष निवासी मकान नं. 104-बी लक्ष्मण नगर देवास ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह जनपद देवास में उपयंत्री के पद पर कार्यरत है । दिनांक 03.01.2026 को शाम करीब 04.30 बजे वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अजमेर गये थे। दिनांक 05.01.2026 को दोपहर करीब 02.40 बजे जब वह घर वापस लौटे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ था एवं अलमारी में रखे ₹ 3,00,000/- नगदी,01 सोने का सिक्का,07 चांदी के सिक्के,चांदी की कुमकुम डिब्बी,नीले रंग का बैग एवं एटीएम कार्ड कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 11/05.01.2026 धारा 305(1),331(4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गया मश्रुका की बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत लगे घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये,जिनमें आरोपियो द्वारा चोरी की घटनाएं कारित कर भागना कैद हुआ । सीसीटीव्ही फुटैज एवं विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियो की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी गये सोने-चांदी के आभूषण, ₹ 03 लाख नगदी कुल ₹ 10 लाख का मश्रुका जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही का जा रही है।
रिपोर्टर - साजिद पठान

No Previous Comments found.