पुलिस को गुमराह करने हेतु हत्या की घटना को एक्सीडेंट का रूप देने का किया गया प्रयास
प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी ने प्रेमी सहित साथियों के साथ मिलकर की हत्या ,04 आरोपी गिरफ्तार
देवास- गुरुवार, शुक्रवार।की दरमियानी रात को थाना सिविल लाईन पर सूचना प्राप्त हुई कि नौशराबाद बायपास पशु हाट के पास उज्जैन–देवास बायपास मेन रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रोड पर पड़ी है । सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाईन मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । मृतक की पहचान राकेश मालवीय पिता देवीसिंह मालवीय उम्र 42 साल निवासी सांईनाथ कॉलोनी देवास के रूप में हुई । बाद थाना सिविल लाईन पर मर्ग क्रमांक 03/2026 धारा 194 BNSS का पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर मृतक के शव को पी.एम. हेतु जिला अस्पताल देवास भेजा गया । पी.एम. रिपोर्ट की प्राप्ति उपरान्त मर्ग जांच पर से थाना सिविल लाईन पर अपराध क्रमांक 09/2026 धारा 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा हत्या के आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये,जिनमें आरोपियो द्वारा घटना कारित करने उपरान्त भागना कैद हुआ । विश्वसनीय मुखबिर सूचना एवं सीसीटीव्ही फुटैज के आधार पर संदेही मृतक की पत्नी से प्रारंभिक पूछताछ मे मृतक की पत्नी के द्वारा अपने साथी देवेन्द्र एवं अन्य 02 लोगो के साथ पति की हत्या की साजिश रचकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । तत्पश्चात विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर से घटना में शामिल अन्य तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
तरीका वारदात:- मृतक की पत्नि एवं देवेन्द्र दोनों जिला इंदौर में एक क्लेम एक्सपर्ट वकील के यहां कार्य करते थे । जहां मृतक की पत्नि एवं आरोपी देवेन्द्र यादव के मध्य प्रेम प्रसंग होने से,मृतक की पत्नि के द्वारा अपने पति राकेश को रास्ते से हटाकर घटना को एक्सीडेंट दर्शाकर बीमा क्लेम प्राप्त करने की योजना बनाई गई । जिस हेतु आरोपी देवेन्द्र ने अपने मित्र संजय उर्फ संजू (पूर्व में शुजालपुर सिटी अस्पताल की मरचुरी में कार्यरत) एवं उसके भतीजे मनीष उर्फ रोहित को पैसों का लालच देकर शामिल किया । योजना अनुसार दिनांक 08.01.2026 को आरोपीगण इंदौर से देवास आए। मृतक की पत्नि ने अपने पति को बियर में नींद की गोली मिलाकर पिला दी। पति के सो जाने के बाद आरोपी देवेन्द्र एवं संजय उर्फ संजू ने घर में घुसकर ऑपरेशन में उपयोग होने वाली ब्लेड से उसका गला काटकर हत्या कर दी । घटना के बाद मृतक की पत्नि ने खून से सने कपड़े धोकर सबूत मिटाए। इसके पश्चात आरोपी देवेन्द्र एवं संजय मृतक के शव को मृतक की मोटरसाईकिल के बीच में रखकर तीसरे आरोपी मनीष उर्फ रोहित को कार से बुलाया एवं तीनों ने शव को नौशराबाद बायपास पशु हाट के पास उज्जैन–देवास बायपास रोड पर फेंक दिया । घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक की मोटरसाईकिल में तोड़फोड़ कर आरोपीगण फरार हो गए । जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी:-
1.देवेन्द्र पिता हटेसिंह यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नलखेड़ा थाना मधुसूदनगढ़ जिला गुना, हाल निवासी लुनियापुरा थाना रावजी बाजार जिला इंदौर।
2.संजय उर्फ संजू पिता धूलजी वाल्मिकी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भेसाना थाना बोड़ा जिला राजगढ़, हाल निवासी कृष्णबाग कॉलोनी थाना खजराना जिला इंदौर।
3.मनीष उर्फ रोहित पिता हरीसिंह वाल्मिकी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भेसाना थाना बोड़ा जिला राजगढ़, हाल निवासी भूरी टेकरी थाना कनाडिया जिला इंदौर।
4.मृतक की पत्नि ।
आपराधिक रिकॉर्ड:-
1.देवेन्द्र पिता हटेसिंह यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नलखेड़ा थाना मधुसूदनगढ़ जिला गुना, हाल निवासी लुनियापुरा थाना रावजी बाजार जिला इंदौर ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 थाना मधुसूदनगढ़ जिला गुना 175/2020 343,365,376,506 IPC, 3(2)(v), 3(2)(va) SC/ST Act
सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक श्री हितेश पाटिल,उनि पर्वत सिंह परिहार,सउनि राकेश तिवारी,संध्या पांडे,प्रआर पवन पटेल, घनश्याम अर्जने,मप्रआर प्रीति मालवीय,आर अरूण चावड़ा,हितेश कुशवाह,मातादीन,जितेन्द्र सिसौदिया एवं सायबर सेल टीम में प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्टर - साजिद पठान

No Previous Comments found.