07 चाईनीज डोर के गट्टे किये जप्त ।

देवास : पीपलरावाँ पुलिस अधीक्षक देवास  पुनीत गेहलोद के द्वारा संक्रांति पर्व के दृष्टिगत प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विक्रय,भंडारण एवं उपयोग में संलिप्त आरोपियो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ  दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरावा निरीक्षक सुबोध कुमार गौतम के नेतृत्व में मंगलवार को थाना पीपलरावाँ  क्षेत्र में दबिश देकर देवास पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर 01 आरोपिया के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है,जिनका विवरण निम्नानुसार हैः-

01.थाना पीपलरावा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इतवारिया बाजार पीपलरावा में एक महिला विक्रेता द्वारा अपनी दुकान पर प्रतिबंधित मांझा बेचा जा रहा हैं । सूचना पर थाना पीपलरावा पुलिस के द्वारा दबिश देकर आरोपी महिला निवासी इतवारिया बाजार पीपलरावा के कब्जे से प्रतिबंधित 07 चाइनीज मांझे के गट्ठे जप्त किए गए । आरोपिया के विरुद्ध थाना पीपलरावा पर अपराध क्रमांक 20/2026 धारा 223 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर  वैधानिक कार्यवाही की गई ।


रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.