“ऑपरेशन हवालात”के तहत थाना पीपलरावां देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
देवास : पीपलरावाँ पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में थाना पीपलरावां के द्वारा अपराध क्रमांक 02/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट का आरोपी सीताराम पिता गंगाराम निवासी रजापुर लगभग 06 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरावां सुबोध कुमार गौतम के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी। बुधवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि फरार स्थाई वारंटी आरोपी को ग्राम सकेडी मकोड़ी जिला शाजापुर में गिट्टी खदान में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय देवास के समक्ष पेश किया ।
रिपोर्टर : साजिद पठान

No Previous Comments found.