ऋण वितरण योजनाओं में वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के दिये निर्देश
देवास : कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। बैठक में नगर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश केवलरमानी, आरबीआई प्रतिनिधि, उद्योग विभाग, कृषि, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, एनआरएलएम, आरसेटी सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख एवं विभिन्न बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने हितग्राहिमूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण की ब्लॉकवार एवं बैंकवार प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना(पीएमएफएमई) में देवास जिला ऋण वितरण में प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि योजना में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दें एवं जितने भी प्रकरण स्वीकृत हो गये है, उनमें ऋण वितरण का कार्य भी शीघ्र करें। पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अस्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा करें एवं यह सुनिश्चित करें की कोई भी पात्र हितग्राही लाभ लेने से वंचित तो नहीं रह गया है। यदि कोई पात्र हितग्राही योजना के लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजना का लाभ दिलाए।
कलेक्टर ने सभी नगर परिषदों को निर्देश दिये कि सभी पात्र नागरिकों को पीएम स्वनिधि का लाभ दिलाये। उन्होंने कहा कि फसल बीमा की राशि एक ही बैंक से काटी जायें, अलग-अलग बैंकों से फसल बीमा की राशि नहीं कटनी चाहिए। फसल बीमा संबंधित सभी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण करें एवं पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बैंकों को निर्देश दिये कि बैंको की ब्रांच एवं एटीएम की संख्या बढ़ाये, जिससे नागरिकों को वित्तीय लेन देन में सुविधा हो। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा कर नगर परिषद, जनपद पंचायत एवं एनआरएलएम को निर्देश दिये कि हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संकल्प से समाधान अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत जिले के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। अभियान में बैंक संबंधी तीन योजनाओं पीएम जीवन ज्योति, अटल पेंशन योजना एवं दुर्घटना बीमा योजना को शामिल किया गया है। सभी बैंक लक्ष्य निर्धारित कर शिविर लगाये और जिले के नागरिकों को इन योजनाओं का दिलाये। बैठक में आरसेटी द्वारा जिले में चलाए जा रहे ट्रनिंग प्रोग्रामों की जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही ऋण वितरण योजनाओं की समीक्षा कर वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्व रोजगार योजनाओं में स्वीकृत प्रकरणों और लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि सभी विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं में ऋण स्वीकृत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय योजनाओं अंतर्गत बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण प्रकरणों की जानकारी ली तथा सभी पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिये। जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में पूर्व में आयोजित जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने बैंकों को हितग्राही मूलक योजनाओं में ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0(शहरी) में सभी पात्र नागरिकों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0(शहरी), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, स्वरोजगार योजना, स्व सहायता समूह का लिंकेज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवीका मिशन, सावित्री बाई फुले स्व-सहायता विकास योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, स्वयं सहायता समूहों को दिये जाने वाले क्रेडिट लिंकेज (सी.सी.एल) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, पीएमएफएमई योजना में लम्बित और स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की और स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने पशु डेयरी, मत्स्य पालन और प्रधानमंत्री किसान, अटल पेंशन योजना, आरसेटी और वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के अंतर्गत प्रगति, स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत प्राप्त पीएमजेजेबीवाय, पीएमएसबीवाय एवं पीएमजेडीवाय के आवेदनों की समीक्षा कर सभी बैंकों के प्रमुखों एवं विभाग प्रमुखों को शासकीय योजनाओं के प्रकरणों को समय-सीमा में स्वीकृत/वितरित करने के निर्देश दिये।
रिपोर्टर : साजिद पठान

No Previous Comments found.