देवास जिले के नवाचार ‘’देवास बाल वाटिका’’ को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड में सिल्वर श्रेणी में पुरस्कार मिला

देवास : देवास जिले में कलेक्टर  ऋतुराज सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में नवाचार कर ग्राम पंचायतों में देवास बाल वाटिका का निर्माण कराया गया। ‘’देवास बाल वाटिका’’ नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड में सिल्वर श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया। देवास बाल वाटिका नवाचार को अवार्ड मिलने पर कलेक्‍टर  ऋतुराज सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग, सभी पंचायतों एवं नवाचार में सहयोग करने वाले सभी सहभागियों का बधाई दी।

‘’देवास बाल वाटिका’’ नवाचार के तहत ग्राम पंचायतों में देवास बाल वाटिका बनाई गई। इस नवाचार में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए बच्चों को खेलने के लिए उपयुक्त स्थान, झूले, युवाओं के व्यायाम के लिए पाथ वे, बुजुर्गों को बैठने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिले के इस नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड में सिल्वर श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया। नवाचार के सफल क्रियान्‍वयन में सभी पंचायतों एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम एवं संबंधित विभागों की अहम भूमिका रही है।

रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.