जिले में 02 लाख 55 हजार 683 परिवारों के 11 लाख 12 हजार 949 सदस्यों को मिल रहा है पात्रता अनुसार खाद्यान्न
देवास : जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि जिले में 02 लाख 55 हजार 683 परिवारों के 11 लाख 12 हजार 949 सदस्यों को पात्रता अनुसार खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जिसमें अंत्योदय श्रेणी में 21 हजार 629 परिवारों के 86 हजार 656 सदस्यों को 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न प्रति परिवार (30 कि.ग्रा. गेहूं, 05 कि.ग्रा. फोर्टिफाईड चावल) निःशुल्क दिया जा रहा है। आयोडाईज्ड नमक प्रति परिवार 01 रूपये प्रति किलोग्राम एवं 01 किलो शक्कर प्रति परिवार 20 रूपये की दर से दिया जा रहा है। प्राथमिकता श्रेणी में 02 लाख 34 हजार 54 परिवारों के 10 लाख 26 हजार 293 सदस्यों को 05 किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य (04 कि.ग्रा. गेहूं, 01 कि.ग्रा. फोर्टिफाईड चावल) निःशुल्क एवं 01 किलो आयोडाईज्ड नमक प्रति परिवार 01 रूपये प्रति किलोग्राम दर से दिया जा रहा है।
रिपोर्टर : साजिद पठान

No Previous Comments found.