देवास पुलिस की बड़ी सफलता: ‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ से गणेश मंदिर चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
देवास : कांटाफोड़ पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए गोविंद नगर (कांटाफोड़) स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। 'ऑपरेशन त्रिनेत्रम' के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया शत-प्रतिशत माल (मश्रुका) बरामद कर लिया है।
क्या था मामला?
बीते 24 अगस्त 2025 को कांटाफोड़ के गणेश मंदिर के पुजारी हरिओम दीक्षित ने मंदिर में चोरी की सूचना दी थी। अज्ञात बदमाशों ने 23 अगस्त की दरम्यानी रात मंदिर के ताले तोड़कर कीमती चांदी के आभूषण और दानपेटी से नकदी पार कर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीएनएस की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ऐसे हुई आरोपियों की घेराबंदी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एएसपी (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी सतवास मनोज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज: टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
तकनीकी साक्ष्य: 'ऑपरेशन त्रिनेत्रम' के माध्यम से प्राप्त डिजिटल इनपुट और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुँचने में कामयाब रही।
इंदौर के किराए के मकान से बरामद हुआ माल
पुलिस ने संदेही रोहन और नंदलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी का सामान इंदौर के भंवरकुआं स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी के एक किराए के मकान में छिपाकर रखा था।
जप्त सामग्री (कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये):
02 चांदी के मुकुट
03 चांदी के कड़े
01 चांदी की माला
दानपेटी से चोरी किए गए ₹4,000 नगद
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
रोहन पिता राजेश बिजोरिया (18 वर्ष), निवासी जानसुर।
नंदलाल पिता अशोक जारवाल (20 वर्ष), निवासी ग्राम जानसुर।
पुलिस संदेश: देवास पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और तकनीकी साक्ष्यों (सीसीटीवी) के माध्यम से जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
रिपोर्टर : साजिद

No Previous Comments found.