पीपलरावां पुलिस की बड़ी सफलता: खेत से झटका मशीन और बैटरी चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

​देवास : पीपलरावाँ। में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीपलरावां थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम बैराखेड़ी के एक खेत से झटका मशीन और बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ​क्या है पूरा मामला? ​शुक्रवार को फरियादी ने थाना पीपलरावां में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम बैराखेड़ी स्थित उसके खेत से फसल सुरक्षा के लिए लगाई गई झटका मशीन और बैटरी चोरी हो गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 25/2026 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

​पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी
​एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीओपी दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुबोध गौतम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की, जिसके बाद चोरी की कड़ियां जुड़ती गईं।
​गिरफ्तार किए गए आरोपी:
​संतोष सोलंकी (23 वर्ष): निवासी बैराखेड़ी (चोरी में शामिल)
​रमेश सोलंकी (41 वर्ष): निवासी बैराखेड़ी (चोरी में शामिल)
​संजू जमादार (32 वर्ष): निवासी बैराखेड़ी (चोरी में शामिल)
​शेखर चौहान (26 वर्ष): निवासी पटाड़िया ताज (चोरी का माल खरीदने वाला)
​पूछताछ के दौरान संतोष, रमेश और संजू ने चोरी करना स्वीकार किया, वहीं शेखर चौहान ने चोरी की बैटरी खरीदना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8,000 रुपये मूल्य की झटका मशीन और बैटरी बरामद कर ली है।
​इनकी रही सराहनीय भूमिका
​इस त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा:
​निरीक्षक सुबोध कुमार गौतम चौकी प्रभारी, चौबाराधीरा
​उनि अरुण पिपल्दे ,प्रधान आरक्षक महेन्द्र राव
​आरक्षक योगेश पटेल,
​आरक्षक बलराम वास्केल
​अगली कार्यवाही: पुलिस आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्टर : साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.