ऑपरेशन हवालात: पीपलरावां पुलिस की बड़ी सफलता, 1.61 करोड़ की धोखाधड़ी का इनामी आरोपी गिरफ्तार
देवास : पीपलरावाँ पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन हवालात” के तहत पीपलरावां पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जिला सहकारी बैंक में हुई करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में पिछले 3 वर्षों से फरार चल रहे 3,000 रुपये के इनामी आरोपी और बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जिला सहकारी बैंक पीपलरावां में वर्ष 2018 से 2022 के बीच 1 करोड़ 61 लाख रुपये की भारी-भरकम धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। इस गबन के मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक भारत सिंह ठाकुर (पिता अमर सिंह, निवासी कुमारिया बनवीर) मुख्य आरोपियों में शामिल था। घटना के बाद से ही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।
पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी
आरोपी की लंबे समय से तलाश के बावजूद गिरफ्त में न आने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 3,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार को तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अपने पैतृक गांव कुमारिया बनवीर आया हुआ है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुबोध कुमार गौतम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तत्काल दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी भारत सिंह ठाकुर को सफलतापूर्वक दबोच लिया।
कार्यवाही के मुख्य बिंदु:
अभियान: ऑपरेशन हवालात (लंबे समय से फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु)।
अपराध क्रमांक: 393/22 (धारा 420, 467, 468, 409, 406)।
मार्गदर्शन: एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया एवं एसडीओपी (सोनकच्छ) दीपा मांडवे।
नेतृत्व: थाना प्रभारी सुबोध कुमार गौतम।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी सुबोध गौतम, उप-निरीक्षक विजेंद्र सिंह सोलंकी, आरक्षक देवेंद्र गोस्वामी, मनोज गुर्जर, रविन्द्र पटेल, दीपक कलमोदिया, रविन्द्र जावरिया और महेंद्र का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर : साजिद पठान


No Previous Comments found.