धमतरी बनारस की तर्ज पर महादेव की निकली बारात, अघोरी बाबा, भूत पिशाच नाचते हुए बाबा की बारात में शामिल हुए

धमतरी : आज पुरे देश भर मे महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है इससे पहले धमतरी शहर में मंगलवार को भोलेनाथ की बारात बड़े ही धूमधाम से निकाली गई. प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा इस वर्ष भी बनारस की तर्ज पर शहर में महादेव की बारात निकाली गई… इसमें बनारस से अघोरी बाबा की टीम, उज्जैन के डमरु कलाकार समेत भूत पिशाच बने कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे… आंगा देव, बस्तरिया नृत्य की भी धूम रही. देवी देवताओं की वेशभूषा में कोलकाता, दुर्ग के कलाकार भी शामिल हुए. महादेव की भव्य शाही बारात शहर में निकाली गई…
रिपोर्टर : वेणु साहू
No Previous Comments found.