विधायक ओंकार साहू ने किया नगर वासीयों के साथ - वृक्षारोपण मिशन

धमतरी - विधायक ओंकार साहू ने किया नगर वासीयों के साथ - वृक्षारोपण मिशन अमृत अंतर्गत वूमेन फॉर ट्री योजना में आमदी नगर पंचायत को मिला 450 पौधों का लक्ष्य हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पंचायत आमदी में मिशन अमृत अंतर्गत वूमेन फॉर ट्री योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू मुख्य रूप से शामिल हुए और पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। नगर पंचायत आमदी को योजना के तहत 450 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण और देखभाल की जिम्मेदारी भी नगर पंचायत को सौंपी गई है। इस अभियान का उद्देश्य हरियाली बढ़ाकर जलवायु संतुलन बनाए रखना और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। विधायक ओंकार साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा “पेड़ सिर्फ पर्यावरण ही नहीं बचाते, बल्कि जीवन को भी सुरक्षित करते हैं। वृक्ष ही धरती का सच्चा आभूषण हैं। हर नागरिक को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसे वृक्ष बनने तक संजोकर रखना चाहिए।” उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दें और लगाए गए पौधों की देखभाल अपनी जिम्मेदारी समझकर करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू, उपाध्यक्ष कोमल यादव,सभापति उमानंद कुंभकार,सुनीता कृपाल साहू,जागेश्वर नेताम,नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर,पार्षद पारसमणी साहू,पार्षद ललिता पटेल,सरस्वती महिला स्व सहायता समूह, भूपेश्वरी साहू,चंद्रिका चक्रधरी,लक्ष्मी रानी खेमिन,हेमिन,देवकुमारी,सीमा,सतोषी,गणगोत्री,देवबती,टीकेश्वरी कामता प्रसाद,अनिल पटेल,बालमुकुण्ड,निरंजन साहू , सियन कुंभकार,झुमुक लाल,गोवर्धन पटेल,नरोत्तम साहू,मोहन साहू,तुलसी कुंभकार,खुलास पटेल,भूषण कुमार,प्रमेन्द्र प्रकाश, गौराम साहू,परम देव साहू श्रवण कुमार साहू लोकेश कुमार साहू , हीरेंद्र यादव एवं साथ में नगर पंचायत मुख्यनगर पालिका अधिकारी  दीपक शुक्ला,उपअभियंता  डिगेश्वर साहू अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

रिपोर्टर - वेनू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.