प्रभु श्री राम की भक्ति से मानव भवसागर से पार होता है -कविता योगेश बाबर

धमतरी : ग्राम कुर्रा में श्रावण झूला उत्सव व भव्य मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम कला मानस मंडली एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया यह आयोजन का ४९ वा वर्ष था इस आयोजन में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर ने आयोजन समिति के अतिथि आमंत्रण पर अपनी उपस्थिति दी उन्होंने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि प्रभु श्री राम चंद्र जी हमारे आदर्श हैं उन्हें हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से भी जानते हैं मर्यादा शब्द की उपाधी प्रभु को इसलिए प्राप्त हुई क्यों की उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मर्यादित रहकर अपने माता पिता और सभी छोटे बड़े लोगों का सम्मान करते हुए व्यतीत किया इस प्रकार के आयोजन से ही सभी लोगों को धर्म के बारे में जानकारी मिलती है एवं उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि हमें यह जो मनुष्य तन प्राप्त हुआ है इसे मोक्ष व मुक्ति तभी प्राप्त हो सकती है जब हम अपने धर्म के बताए रास्ते पर चल कर कुछ पुण्य के कार्य करते हुए इस मानव जीवन की भवसागर से पार हो सकते हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर चिंता राम साहू घासी राम साहू तुका राम पटेल रंजीत साहू चैतू राम देवांगन राधेश्याम यादव मुकेश यादव तथा आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं श्रोतागण उपस्थित थे.
रिपोर्टर : वेनू
No Previous Comments found.