प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने किया का विद्यालयों का भ्रमण

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले चल रही प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर आज गोविंदपुर के गोसाईंडीह स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने छात्रों के साथ इससे पहले आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा के संबंध में जानकारी हासिल की। तत्पश्चात उन्होंने वर्तमान प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया। घर जाकर भी परीक्षा की तैयारियों में जुटे रहने का आह्वान किया। हाउस गतिविधियों को और बेहतर करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। शिक्षकों को छात्रों से संवाद कर मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की सोच है कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगिता परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करें। इसकी परिकल्पना को साकार करने, बोर्ड परीक्षाओं में धनबाद जिले के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित करने तथा छात्रों को बोर्ड परीक्षा के माहौल से परिचित कराने के उद्देश्य प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया है। भ्रमण के दौरान उपयुक्त ने छात्रों की उपस्थिति पंजी, प्रश्न पत्र की जांच की।

रिपोर्टर : सिंधु कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.