तलाक की खबरों के बीच अब यजुवेंद्र ने जारी किया अपना पहला रिएक्शन

बॉलावुड की जानी मानी डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर पति यजुवेंद्र चहल से तलाक की खबरे धीरे- धीरे तूल पकड़ती नजर आ रही है. बता दें साल 2023 में जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम बायो से पति का सरनेम 'चहल' हटा दिया था, तब दोनों के रिश्ते में दरार आने की खबरें आई थीं. हालांकि तब युजवेंद्र ने इन खबरों को महज अफवाह करार दे दिया था. और बात खत्म कर दी थी. वहीं एक बार फिर से कपल तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में आ गए है. 

BCCI and RCB congratulate Yajuvendra Chahal and Dhanashree Verma | BCCI और  RCB ने दी यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई, कल ही बंधे हैं  विवाह के बंधन में
कपल ने अपने सोशल माडिया के अकाउंट से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. और इतना ही नहीं  दोनो अब क्रिप्टिक पोस्ट भी कर रहे है. वहीं इन खबरों पर अब चहल का रिएक्शन सामने आया है. हालही में यूजुवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होनें लिखा, 'खामोशी सबसे गहरी आवाज है, उनके लिए जो सारे शोर-शराबे से उठकर सुन सकते हैं.' 

For Those Who...

इससे पहले भी एक बार यजुवेंद्र चहल ने क्रिप्टिक पोस्ट किया था, पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को हाइलाइट करती है. आप अपनी जर्नी जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक ​​पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप तनकर खड़े हैं. आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्व करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहे.'  

You know your pain...': Yuzvendra Chahal shares cryptic post amid divorce  rumours with Dhanashree

 वहीं अब कपल के तलाक के बाद उनके फैंस भी काफी ज्यादा दुखी नजर आ रहे है. इस बीच चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ होटल में देखा गया. वहीं जब उन्होनें पैप्स को देखा तो वो मुंह छुपाते नजर आए. लेकिन अभी तक धनश्री या यजुवेंद्र ने दोनों ने ही अपने तलाक की खबरों को लेकर कोई भी ऑफिशियली स्टेटमेंट नहीं दिया है. 

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.