शादी के 18 साल बाद टूटा धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई भी चीज को फैलते देर नहीं लगती है, फिर चाहे वो कोई गॉसिप हो या फिर कोई नया ट्रेंड. ऐसे ही अब ग्रे डिवोर्स खूब चर्चा में बना हुआ है. हालहि में सिंगर ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद सेपरेशन का ऐलान किया है. वहीं इसके बाद ही अब धनुष और ऐश्वर्या और धनुष के तलाक को चेन्नई की फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.पहले ए.आर रहमान, अब धनुष के तलाक से पूरे फिल्म इंडस्ट्री को चौका दिया है. बता दें की इन दोनो की शादी के करीब 20 साल हो गए है. और अब इस बीच डिवोर्स की खबर आना ये एक बड़ा मुद्दा बन गया है. 

Aishwarya Rajinikanth's divorce case ...


दो साल पहले किया था अलग होने का ऐलान 

रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या और साउथ के सुपरस्टार धनुष ने 17 जनवरी 2022 को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक ज्वाइंट स्टेटमेंट रिलीज कर सेपरेशन का ऐलान किया था. इसके बाद से ही धनुष और ऐश्वर्या एक दूसरे से अलग रहने लगे थे. हालाकिं इन दोनों ने भी अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसके बाद भी कपल के बीच में चीजें नहीं ठीक हुई है. और इस साल अप्रैल में इन्होंने अपने तलाक की अर्जी अदालत में दी थी. हालांकि, दोनों ने कोर्ट की सुनवाई में तीन बार भाग नहीं लिया था. अब ये जानबूक्ष के था या फिर दोनों किसी काम में बीजी थे इसकी तो कोई वजह सामने नहीं आई है. लेकिन 21 नवंबर को दोनों ने चेन्नई कोर्ट में इन-कैमरा कार्यवाही में हिस्सा लिया. 

Dhanush Permanently Breaks Ties with Aishwarya

अपने बेटी और दमाद के इस फैसले से रजनीकांत नखुश है 

18 नवंबर 2004 को  ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष ने शादी रचाई थी. इस शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड से कई चर्चित हस्तियां शामिल हुई थी. शादी के दो साल बाद 10 अक्टूबर 2006 को कपल ने अपने पहले बेटे , यात्रा राजा का वेलकम किया था,

Ex-Couple, Dhanush-Aishwaryaa Unite To Attend Their Sons, Yatra And Linga's  School Induction Program

और  21 जून 2010 को कपल के छोटे बेटे लिंगा राजा का जन्म हुआ था. लेकिन आपको बता दें की इन दोनों के तलाक से रजनीकांत खुश नजर नहीं आ रहे है. बीच में ऐसी भी खबरें सुर्खियों में आई थीं कि ऐश्वर्या और धनुष दोनों ही शादी में एक दूसरे को धोखा दे रहे थे. लेकिन इस बात पर अभी कपल ने कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.  वहीं आज तक ऐश्वर्या और धनुष ने अलग होने की वजह का खुलासा नहीं किया है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.