नवीन आपराधिक कानून से समाज को जागरूक करने के लिए थानाक्षेत्र मे जागरूकता कार्यक्रम रखा गया

नालछा : आज 1 जुलाई 2024 से नवीन आपराधिक कानून लागू हो रहे है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु एवं आमजन को नवीन कानून के संबंध में जागरूक करने हेतु नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने नवीन अपराधिक कानून के संबंध में नगर के वरिष्ठ नागरिक व क्षेत्र की जनता की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें आम नागरिकों को जागरूक किया गया।
जिसमे उपस्थित नालछा थाने से जुड़े सभी विधायक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सभी सरपंच,उप सरपंच,पंचायत सचिव,चोकीदार व सभी पत्रकार।साथ ही नवीन कानूनों के तुलनात्मक पोस्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि थाने पर आने वाले किसी भी फरियादी एंव आमजन को नवीन अपराधिक कानून की विभिन्न धाराओं व प्रावधान के बारे में जानकारी रहे। वे किसी भी प्रकार से भ्रमित ना रहे।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवालकी
No Previous Comments found.