स्वास्थ्य सेवा की ओर एक कदम: छात्रों ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नालछा का शैक्षणिक भ्रमण

नालछा : सीएम राइज स्कूल, नालछा के कक्षा 12वीं (हेल्थ केयर ट्रेड) के छात्रों के लिए एसआरएफ फाउंडेशन के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) नालछा का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उन्हें इस क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों को गहराई से समझाना था। भ्रमण का नेतृत्व एनआरसी विभाग की प्रभारी श्रीमती विशाखा अलावा द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी प्रमुख विभागों का दौरा कराया और प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को ओपीडी कक्ष, टीबी यूनिट, पोस्टनैटल केयर वार्ड, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, मिनी लैब, एनआरसी विभाग, इंजेक्शन वार्ड, रजिस्ट्रेशन रूम, डिस्पेंसरी रूम, क्लेव रूम, किचन, स्टाफ रूम, स्टोर रूम, गार्डन और प्ले ज़ोन आदि का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर एसआरएफ फाउंडेशन से व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के प्रोजेक्ट एसोसिएट श्री सुमित सिंह तथा सीएम राइज स्कूल की हेल्थ केयर ट्रेड की वोकेशनल टीचर सुश्री सरिता वास्केल भी उपस्थित रहीं। इन सभी ने छात्रों को स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर संभावनाओं और आवश्यक कौशलों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने टीकाकरण प्रक्रिया, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, रोगों की निगरानी प्रणाली, आपातकालीन सेवा (फर्स्ट एड), रिपोर्टिंग प्रणाली और रिकॉर्ड-रखाव जैसे पहलुओं को प्रत्यक्ष रूप से समझा। यह अनुभव छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा, जिससे उन्होंने अपने पाठ्यक्रम की जानकारी को व्यावहारिक परिप्रेक्ष्य में देखा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में संभावित भविष्य की झलक प्राप्त की। छात्रों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक बताया। एसआरएफ फाउंडेशन का यह प्रयास विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में न केवल कौशलयुक्त बना रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से जागरूक और उत्तरदायी नागरिक के रूप में भी विकसित कर रहा है।
रिपोर्टर : अशोक
No Previous Comments found.