मांडव में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का हुआ आयोजन।

धार - उद्घाटन, सेवादल की टीम के साथ प्रदेश प्रभारी श्री हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने किया ध्वजारोहण,राष्ट्रगान से हुई शुरुआत। सभी वरिष्ठ नेतागण रहे मौजूद सरकार के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश की जनता के हित में हरसंभव लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : उमंग सिंघार मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने धार जिले के मांडव में आयोजित हो रहे नव संकल्प शिविर के उद्घाटन संबोधन में कहा कि नव संकल्प शिविर का आयोजन कांग्रेस की परंपरा है। बीजेपी की सरकार हर तरफ़ घोटालों में घिरी हुई है। प्रदेश की जनता त्रस्त है। कांग्रेस आदिवासियों के लिए जल जंगल ज़मीन की लड़ाई लड़ेगी। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए, किसानों को खाद बिजली, पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए आज यहाँ नव संकल्प शिविर में आयें हैं हम आगे की बढ़ने दिशा तय करने के लिए गहन चिंतन मनन करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी। मध्यप्रदेश की जनता की भलाई के लिए हम संकल्प ले रहें हैं और आप सबके सुझाव आमंत्रित हैं जहाँ कहीं कोई सुधार की आवश्यकता है उसे सुधारकर हम एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।
रिपोर्टर - अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.